- मैंने बेसिक कोर्स पहले किसी और संस्थान से किया था, पर न जाने क्यूँ मेरी कुछ जिज्ञासा और जानकारी पूर्ण नही मिल पाई, तो वैदिक एस्ट्रोलॉजी से उज्जवल सर से कोर्स करने के बाद मुझे जानकारी और ज्ञान तो मिला ही ,साथ ही साथ बेसिक कोर्स के ही अंत तक मैं बहुत भलिभाँति प्रेडिक्शन भी करने लगी।
- इस कोर्स की सबसे बेहतर बात यह लगी कि हर क्लास के अंत मे हमसे सर जो सिखाया है,उस पर किसी कुंडली मे प्रेडिक्शन भी करवाते हैं।
Sir , teaches very well and topics are taught in detail.. i will enroll in next level also. My sugesstion to sir will...
0 Comments